IPL 2019 : Dwayne Bravo becomes Monu Singh's hair Stylist, give him new Look | वनइंड़िया हिंदी

  • 5 years ago
IPL 2019 : Dwayne Bravo becomes Monu Singh's hair Stylist, give him new Look . Dwayne Bravo might be out of action with injury, but he's still of plenty of use for the Chennai Super Kings. He's well known as an entertainer with his songs and dance steps, but this time, he has taken a new avatar.

ड्वेन ब्रावो बने मोनू सिंह के स्टाइलिस्ट, ऐसा किया मेकओवर| चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे अहम खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चोट की वजह से इन दिनों आईपीएल से बाहर चल रहे हैं। उन्हें कुछ वक्त के लिए आईपीएल से आराम दिया गया है। ऐसे में ब्रावो ने अपना एक नया टैलेंट सबके सामने पेश किया है।ड्वेन ब्रावो सीएसके के खिलाडी़ मोनू सिंह के पर्सनल स्टाइलिस्ट बने और उनका मेकओवर कर दिया। सीएसके के टि्वटर अकाउंट पर ब्रावो की कुछ तस्‍वीरें शेयर की गई हैं। इनमें मोनू सिंह के बाल काटते और दाढ़ी सेट करते नजर आ रहे हैं।

#DwayneBravo #HairstylistBravo #MonuSingh #IPL2019

Recommended