नेता और मुख्यमंत्री अपने फायदे के लिए जेल से भी फोन पर करते हैं बातचीत: शिवानंद

  • 5 years ago
आरजेडी नेता शिवानन्द तिवारी अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक कदम और आगे बढ़कर एक बेबाक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोई भी नेता हो या फिर मुख्यमंत्री अपने फायदे के लिए जेल से भी फोन पर बातचीत करते रहते हैं. इसके अलावा न्यूज 18 पर नीतीश कुमार के उस बयान को लेकर शिवानन्द तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जो लालू प्रसाद पर जेल से बात करने का आरोप लगाते हैं कि वो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि बल्कि नीतीश कुमार खुद जेल में बंद लोगों से बात किया करते हैं. शिवानन्द तिवारी ने बाहुबली विधायक अनन्त सिंह का हवाला देकर नीतीश कुमार पर यह आरोप लगाया है.