112 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले पकड़ाए

  • 5 years ago
इंदौर. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे जालसाज गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों की जमीन को खरीदने के नाम पर बैंक में गिरवी रखकर उस पर लाेन लेता था। आरोपियों ने कई जमीन मालिकों को धोखा देकर करोड़ों रुपए का लोन उनकी जमीन के नाम पर बैंकों से ले रखा है। ये लोग ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो कम पड़े लिखे हों। मुख्य सरगना के परिवार के सदस्यों और दोस्तों के नाम पर 25 से भी ज्यादा फर्जी कंपनियां व फर्म रजिस्टर्ड हैं। पुलिस को इनके पास से 112 करोड़ से अधिक का टर्नओवर मिला है। आरोपी विदेश भागने की तैयारी में थे।

Recommended