अलवर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से लोगों की मिली राहत

  • 5 years ago
राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक से मौसम बदल गया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. साथ ही ओले गिरने से गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं. वहीं दूसरी तरफ बारिश और ओले गिरने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम खुशनुमा हो गया है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ने से आम आदमी परेशान हो रहा था, लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद आसमान में अचानक से बादल छा जाने से गर्मी से राहत मिल गई है.

Recommended