VIDEO: बारां में आबकारी विभाग ने साढ़े चार हजार लीटर अवैध शराब किया नष्ट

  • 5 years ago
राजस्थान के बारां जिले में छबड़ा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां करीब साढ़े चार हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की गई है. वहीं करीब 45 लीटर हथकढ़ शराब (हार्ड लिकर) को जब्त किया है. इसके अलावा शराब बनाने की 20 भट्टियों को नष्ट किया है. जिला आबकारी अधिकारी तपीश जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार सुबह बारां, कोटा और झालावाड़ की टीमों और छबड़ा क्षेत्र के पुलिसकर्मियों, अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर में दबिश दी. इस दौरान जमीन में दबाकर रखी गई करीब साढ़े चार हजार लीटर वॉश निकालकर नष्ट किया. बता दें कि कार्रवाई को करीब 60-70 अधिकारियों और पुलिस जवानों ने अंजाम दिया. जिले के छबड़ा क्षेत्र का लक्ष्मीपुर और चाचौड़ा गांव क्षेत्र कंजर बाहुल्य क्षेत्र है. यहां पर हथकढ़ शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार होता आ रहा है.

Recommended