3 साल से मार्कशीट के लिए कॉलेज के चक्कर लगा रही छात्रा ने अपनाया ये तरीका, तुरंत हो गया काम

  • 5 years ago
girl called dial 100 police after not getting marksheet for last 3 years

मिर्जापुर। वाराणसी की एक छात्रा मिर्जापुर जिले के एक आईटीआई कॉलेज से रिजल्ट न मिलने पर तीन साल से चक्कर लगा रही थी। थक हार कर उसने यूपी 100 डायल को फोन कर शिकायत की। छात्रा ने बकाया फीस से अधिक पैसा मांगने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 30 मिनट के अंदर बकाया फीस जमा कराकर छात्रा की मार्कशीट उसे दिलवाया दिया। छात्रा ने पुलिस का धन्यवाद किया।

तीन साल से लगा लगा रही थी चक्कर
वाराणसी के डीएलडब्ल्यू निवासी ज्योति सिंह ने चुनार के दरियापुर स्थित एक आईटीआई कॉलेज से पढ़ाई की थी। फीस जमा न होने पर कॉलेज प्रबंधन तीन साल से उसकी मार्कशीट को नहीं दे रहा है। मंगलवार को आईटीआई कॉलेज पहुंची छात्रा ने मार्कशीट न मिलने पर परेशान होकर यूपी 100 डायल को फोन कर शिकायत की।

Recommended