अलवर के क्लब में घुसा तेंदुआ, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

  • 5 years ago
राजस्थान में अलवर शहर के वीवीआइपी जयकृष्ण क्लब में तेंदुए के घुस आने से हड़कंप मच गया. तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सूचना के बाद फॉरेस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए की ट्रैकिंग बढ़ा दी गई. जयकिशन क्लब के सचिव बाबू झाला ने बताया कि कर्मचारियों ने तेंदुए को देखा और कमरे के अंदर चले गए. इसके बाद जब कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो तेंदुआ क्लब के बाहर बैठा हुआ दिखाई दिया. सरिस्का के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और वन विभाग की टीम तेंदुए को ढूंढने में जुट गई है. क्लब की झाड़ियों में तेंदुए के छिपे होने की संभावनाएं जताई जा रही है. गौरतलब है कि पिछले 15 दिन में अलवर शहर में तेंदुआ घुस आने की यह चौथी घटना है.

Recommended