सिरोही में 2 करोड़ 72 लाख रुपए के सोने के साथ दो गिरफ्तार

  • 5 years ago
सिरोही जिले के आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने गुजरात से आ रही एक निजी बस से छापरी चौकी पर दो लोगों से 10 किलो सोना जब्त किया. दोनों से जब्त सोने की कीमत करीब 2 करोड़ 72 लाख रुपए है. पूरी कार्रवाई बंद कमरे में हुई. डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार सेन, तहसीलदार अनूप व सिंह रीको थाना प्रभारी चम्पालाल के सामने दोनों के बैग खोले गए जिसमें 10 किलो सोना मिला. सोना पाली व जोधपुर ले जाया जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों में किशन सिंह अहमदाबाद व चंदू लाल सिरोही के गोल गांव का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Recommended