अजमेर में दो लग्जरी गाड़ियां से साढ़े 17 लाख कैश के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

  • 5 years ago
राजस्थान के जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अजमेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 लोगों को साढे 17 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में दो लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक विजेंद्र सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की सूचना पर जोधपुर की टीम ने बीते 31 मार्च को बांदनवाड़ा टोल प्लाजा एनएच 79 के पास दो अलग-अलग लग्जरी कारों की तलाशी के दौरान 17 लाख 50 हजार नकद रुपए बरामद किए हैं. मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि इन रुपयों से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त की जानी थी. हालांकि उससे पहले ही वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल, सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर केकड़ी न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. (अजमेर से अभिजीत की रिपोर्ट)

Recommended