शहीद रोहिताश लांबा के 2 महीने के बेटे को दुलारते हुए भावुक हुए राज्यवर्धन सिंह- Rajyavardhana Rathore meet Shahid Rohitash Lamba family

  • 5 years ago
राजस्थान के गोविंदपुरा बासडी ग्राम पंचायत में केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुलवामा आतंकी हमले में रोहिताश लांबा के परिजनों से मुलाकात की है. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद लांबा के 2 महीने के बेटे ध्रुव को गोद में लेकर दुलारा. वहीं केंद्रीय मंत्री राठौड़ दो माह के मासूम को गोद दुलारते हुए काफी भावुक भी हो गए.