सुर्खियां: मुलायम के नामांकन में नहीं पहुंचे शिवपाल, सैटेलाइट से पकड़ी 15 करोड़ की टैक्स चोरी

  • 5 years ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट मैनपुरी से नामांकन दाखिल किया. मुलायम से जुड़ी इस खबर को राजधानी लखनऊ के सभी अखबारों ने प्रमुखता से जगह दी है. एनबीटी लिखता है कि इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रधान महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव व सांसद तेजप्रताप यादव उनके साथ थे. भाई शिवपाल यादव इस दौरान उनके साथ नहीं थे, हालांकि नेताजी (मुलायम) के नामांकन के लिए निकलने से पहले शिवपाल ने इटावा स्थित घर पर उनसे मुलाकात की.

Recommended