तूफान-बारिश से 35 की मौत, 400 जख्मी

  • 5 years ago
काठमांडू. नेपाल में तूफान और बारिश से दक्षिणी हिस्से के दो जिलों में भारी तबाही हुई। हादसों में 35 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा जख्मी हैं। सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना बुलाई। करीब 100 जवान प्रभावित इलाकों में भेजे गए। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

 

रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तूफान में कई कार और बस हाईवे से फिसल गईं। इसमें यात्री जख्मी हो गए। इस दौरान बारा और परसा जिले के कई गांव में घरों को नुकसान पहुंचा। बिजली के खंभे और पेड़ धरासायी हो गए। अकेले बारा में 26 लोगों की जान गई।

Recommended