बाबा की ईंट मारकर हत्या की फिर गल्ले से चुराए पैसे

  • 5 years ago
फतेहाबाद. फतेहाबाद जिले के कस्बा टोहाना में एक नशेड़ी युवक ने सोए बाबा की ईंट मार-मारकर हत्या कर डाली। फिर गल्ले से पैसे चुराए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, वहीं जब लोगों को आरोपी का पता चला तो उन्होंने पहले उसे गंजा किया और फिर मार-पीटकर लहूलुहान हालत में पुलिस को सौंप दिया।