अनूठी शादी में बच्चे बने बराती, दूल्हे के साथ जमकर किया डांस - Special child dance with groom on wedding stage at churu

  • 5 years ago
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में एक युवक राजकुमार पूनिया वे अपनी शादी में ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे समाज हमेशा याद रखेगा. दूल्हा राजकुमार ने शादी में मिसाल पेश करते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 70 बच्चों के साथ खाना खाया और शादी की खुशियां मानते हुए देर रात तक इनके साथ डांस किया. किया, इस अनूठी पहल की गांव सहित क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है. दूल्हा राजकुमार ने बताया कि सभी बच्चे चूरू में संचालित आपणी पाठशाला में पढ़ते हैं, जिन्हें शादी में बुलाकर उनके स्कूल की ड्रेस तथा जूते प्रदान किए गए. साथ ही इन बच्चों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी की गई और इन्हें आज दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करवाकर बारात में भी ले जाया जाएगा.

Recommended