झुंझुनूं पुलिस लाइन में नारेबाजी और पथराव के बीच छोड़े आंसू गैस के गोले भी
  • 5 years ago
झुंझुनूं के पुलिस लाइन में शुक्रवार को धांय-धांय की आवाजें सुनाई दीं, उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. घबराइए नहीं, कोई गंभीर बात नहीं है. दरअसल झुंझुनूं पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के वक्त इस तरह के कई क्राइम सीनों पर मॉक ड्रिल हुई. जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया. इस मौके पर एसपी गौरव यादव समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. सबसे पहले परेड का जायजा लिया गया. इसके बाद उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. एक व्यापारी की लूट और मर्डर के अलावा बदमाशों की ओर से नाकाबंदी तोड़ऩे की भी मॉक ड्रिल की गई. एस. सेंगाथिर ने बताया कि झुंझुनूं में कानून- व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. लोकसभा चुनावों को लेकर भी लगातार पुलिस इंतजामों पर नजर रखी जा रही है.
Recommended