सर्व समाज युवा परिषद सदस्यों ने की अनूठी पहल

  • 5 years ago
उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी में शुरू होने वाले चैत्र मास के लक्खी मेले से पूर्व स्वच्छता के लिए एक असर्व समाज युवा परिषद सदस्यों नेनूठी पहल की. परिषद के सदस्यो ने मेला स्थल पर दुकानदारों को फूल देकर मेले को साफ सुथरा बनाए रखने में मदद का निवेदन किया. इस दौरान परिषद सदस्यों ने स्वयं कैलादेवी भवन व मार्गो पर झाड़ू लगा लोगो को सफाई के लिए प्रेरित किया.

Recommended