सतपाल महाराज की फिसली जुबान, 36 इंच का बता गए मोदी का सीना

  • 5 years ago
satpal maharaj on pm narendra modi and rahul gandhi


सतपाल महाराज की फिसली जुबान, 36 इंच का बता गए मोदी का सीना
बाराबंकी। उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सतपाल महाराज यूपी के बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई। व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीने को 56 की बजाय 36 का बता गए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर मोदी जी ने अपना 36 इंच का सीना दिखाया है।

Recommended