Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान, Congress आई तो गरीबों के खातों में आएँगे 72000 करोड़ रपए |वनइंड़िया हिंदी

  • 5 years ago
Rahul Gandhi big announcement, Rs 72000 crore for India's poor every year. Days before the national election, Rahul Gandhi today announced what he called a "historic" minimum income guarantee scheme assuring Rs. 72,000 a year for India's poorest families if the Congress came to power.The money will be directly transferred to the bank accounts of 20 per cent of the poorest in the country. The scheme, said the Congress president, would lift five crore families or 25 crore people out of poverty.

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस आई तो गरीबों के खातों में आएँगे 72000 करोड़ रपए | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो देश के सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये तक मिलेंगे। राहुल ने ये ऐलान यहां दिल्ली में पत्रकारवार्ता में किया। राहुल ने कहा कि देश के 5 करोड़ परिवार और करीब 25 करोड़ लोग इस फैसले से सीधे लाभार्थी होंगे। सभी हिसाब-किताब लगा लिया गया है और हम गरीबी को जड़ से मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई योजना नहीं है।

#RahulGandhi #Congress #MinimumIncomeGuaranteeScheme #RahulGandhiAnnouncement

Recommended