होला महोल्ला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में छाए हिमाचली गायक विक्की चौहान

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब में चल रहे होला महोल्ला पर्व को लेकर दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया. पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार कलाकार जॉर्डन संधू के नाम रही जबकि दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया गया. अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर स्टाल कलाकार के रूप में पहुंचे हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान ने बेहतरीन हिमाचली गीतों के रंग बिखेरे, इस दौरान उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील भी की. गौरतलब है कि पांवटा साहिब में 21 मार्च से होली मेले का आयोजन चल रहा है जिसका समापन 30 मार्च को होगा. 27 मार्च को विशाल दंगल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल सहित पडोसी राज्यों के नामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे.

Recommended