सिरोही जिले के भाखर बावसी का मेला में मंच टूटा

  • 5 years ago
सिरोही जिले के आबूरोड भाखर क्षेत्र में आज आदिवासियो के परम्परागत भाखर बावसी का मेला निचलागढ़ में आयोजित हुआ मेले में भारी संख्या में राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियो ने भाग लिया इस दौरान सिरोही जिले के तीनों विधायक सहित गुजरात के विधायक और कई राजनेता मौजूद रहे इस दौरान मंच पर आवश्यकता से अधिक लोगों के चढ़ने से मंच टूट गया