देखें कैसे बच्‍चों का मन मोह रही है मोदी पिचकारी

  • 5 years ago
मोदी साड़ी, मोदी कुर्ता और मोदी पतंग के बाद अब मोदी पिचकारी बच्‍चों का मन मोह रही है. मोदी पिचकारी की मांग इतनी है कि दुकानदारों का स्‍टॉक हाथों-हाथ खत्‍म हो रहा है. वहीं बच्‍चे भी मोदी पिचकारी के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान ढूंढते फिर रहे हैं और जिन्‍हें मोदी की पिचकारी मिल गई वे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बच्चों का कहना है कि हमें इस बार अफसोस रहेगा कि हमें मोदी की पिचकारी नहीं मिल पाई. दुकानदार राजेन्‍द्र तोलम्बिया ने कहा कि हमने मोदी की पिचकारी स्‍टॉक मंगवाया था लेकिन वह हाथों-हाथ बिक गईं. इस बार मसूद अजहर को बचाने के कारण हमने इस बार चीन के माल का बहिष्‍कार कर दिया है और एक भी पिचकारी चीन वाली नहीं मंगवाई है.

Recommended