सच्ची बातें जो जीवन सँवार दें

  • 5 years ago
01.जिन्दगीं को देखने का सबका अपना अपना नजरिया होता है,कुछ लोग भावना में ही दिल की बात कह देते है,और कुछ लोग कसमें खाकर भी सच नहीं बोलते.

02.अगर इंसान शिक्षा के पहले संस्कार,व्यापार से पहले व्यवहार और ईश्वर से पहले माता-पिता को पहचान ले तो जिन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी.

03.दिल पे हरगिज़ ना लीजिए अगर, कोई आपको बुरा कहे,कायनात में ऐसा कोई है ही नहीं, जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

04.कामयाब व्यक्ति अपने चेहरे पर दो ही चीजें रखते हैं,"मुस्कुराहट और खामोशी"
मुस्कुराहट- मुश्किलों को हल करने के लिए और खामोशी- मुश्किलों से दूर रहने के लिए.

05.जो व्यक्ति समय अनुसार मित्र बदलने में विस्वास रखता है वो न तो स्वयं एक अच्छा मित्र बन सकता है न ही उसका कोई सच्चा मित्र बन सकता है,ऐसे ही लोग दुनिया को अविस्वाश की नज़र से देखते हैं जिनके लिए दुनिया मे कोई भरोसेमंद व्यक्ति नहीं है.

Recommended