भगवान शंकर और हनुमान के नाम से आई रजिस्ट्री, पता खोजने में डाक विभाग परेशान

  • 5 years ago
postman is searching lord shankar and hanuman


बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुबौलिया बाजार में भगवान शंकर और भगवान हनुमान के नाम से आई एक रजिस्ट्री ने क्षेत्र के डाकिए को परेशान कर रखा है। डाकिए को न तो दोनों भगवान मिल रहे हैं और न ही रजिस्ट्री लेने को कोई तैयार है। इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम पर न्यायालय एफटीसी लिखा है।जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के दुबौलिया पोस्ट ऑफिस से शनिवार को एक रजिस्ट्री आई। रजिस्ट्री में पता दुबौलिया बाजार बनाम हनुमानगढ़ी लिखा हुआ है।

Recommended