UP में 7 सीटें छोड़ने पर आजम खान का पलटवार, कहा- हमें कांग्रेस के पक्ष की जरूरत नहीं

  • 5 years ago
कांग्रेस द्वारा सात सीटें छोड़ देने पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पलटवार किया है. आजम खान ने कहा कि यूपी में हमें कांग्रेस के पक्ष की जरूरत नहीं है. रामपुर में पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि उनसे किसने यह कहा था कि आप ऐसा करिए. बेवजह की मुफ्त की इनायत की क्या वजह है और आप देख चुके हैं. विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. तो हम तो डूबे थे सनम तुमको भी ले डूबे, यह हमारे लिए हुआ था.

Recommended