MS Dhoni- Virat Kohli has huge Mutual respect for each other says Ravi Shastri | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Both Kohli and Dhoni have been successful skippers for India and even at present, they continue to help each other out on the field. Head coach Ravi Shastri, when asked about the two stalwarts, made it clear that both cricketers have different approaches but their mutual respect is something that pleases him a lot.It is a common practice for cricket fans to pit cricketers against each other in various comparisons and when it comes to the Indian cricket team, the most common comparison taken place between MS Dhoni and Virat Kohli.

मीडिया से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा-हर किसी का अपना एक स्टाइल होता है और हर कोई अलग होता है। जब अप विराट और धोनी की बात करते हैं, तो हां, वे दोनों भिन्न हैं। अपने खेलने के ढंग से अपनी की कप्तानी करने के ढंग से। जब विराट कोहली टीम में आए थे, तो एमएस सीनियर खिलाड़ी के तौर पर स्थापित हो चुके थे। विराट उन्हें वह सम्मान देते हैं, जिसके वह हकदार हैं। अब एमएस कप्तान नहीं हैं, विराट हैं, तो एमएस भी वही चीज करते हैं। दोनों में एक-दूसरे के प्रति जो सम्मान है वह शानदार है और बतौर कोच आप यही चाहते हैं।

#RaviShastri #MSDhoni #ViratKohli #Dhoni-Kohli
Recommended