कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच जूतम पैजार, जमकर हुआ हंगामा

  • 5 years ago
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में शुक्रवार को मालपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में एक बार फिर कार्यकर्ताओं के बीच हुई आपसी जूतम पैजार के चलते भारी हंगामा हुआ. गौरतलब है कि ब्लॉक कांग्रेस की यह बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षैत्र से सशक्त दावेदार माने जाने रहे नमोनारायण मीणा के आगमन पर रखी गई थी. बैठक में हंगामाई हालात उस समय पैदा हो गए जब वर्तमान पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी के करीबी माने जाने वाले कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी पर ट्रांसफर मामलों में जातिवाद को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार में लिप्त ट्रांसफरशुदा अधिकारियों व कर्मचारियों को संरक्षण देने के आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू किए.

Recommended