सेना की जानकारी पाकिस्तान भेजने वाले जासूस को जैसलमेर लेकर पहुंची CID

  • 5 years ago
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देश की सामरिक गोपनीय सूचनाएं और बीएसएफ, सेना, वायुसेना की गतिविधियाें की जानकारी देने के आरोप में पकड़े गए जासूस नवाब खान से पूछताछ लगातार जारी है. जैसलमेर के सम थाना अन्तर्गत गांगा की बस्ती निवासी नवाब खान को एरिया वेरिफिकेशन के लिए शुक्रवार को जयपुर से जैसलमेर लाया गया. सीआईडी पुलिस के डिप्टी एसपी हरी चरण मीणा के नेतृत्व में जैसलमेर पहुंची टीम ने उसे जैसलमेर के कई स्थानों पर ले जाकर वेरिफिकेशन करवाया, जहां की जानकारी उसने सीमा पार आईएसआई को भिजवाई थी.

Recommended