VIDEO: उम्र 100 के पार, करते हैं लोकतंत्र का प्रचार-'वोट जरूर दें'

  • 5 years ago
गया जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर इटवा गांव में रहने वाले 108 साल के हेमराज पासवान कई चुनाव देख चुके हैं. हेमराज का कहना है कि जब तक उनकी सांस चलेगी तब तक वे वोट डालते रहेंगे. हेमराज एक लाठी के सहारे चलते हैं, यादाश्त भी थोड़ी कम हो गई है लेकिन जज़्बा अब भी बरकरार है. आजादी के कई दशक देख चुके हेमराज आज भी तमन्ना रखते है कि वे इस बार के लोक सभा और विधान सभा चुनाव मे वोट डालने जाएं और एक अच्छा नेता को चुन कर लाएं. एक ऐसा नेता जो गरीबों को खुली आंख से देखे और और उनकी मदद करे. हेमराज पासवान फतेहपुर प्रखंड के इटवा गांव मे रहते हैं. उनके छोटे बेटे टुनटुन पासवान फतेहपुर प्रखंड के मुखिया हैं.

Recommended