पायलट से मतभेद की खबरों पर जानें मीडिया से क्या कहा सीएम अशोक गहलोत ने

  • 5 years ago
सचिन पायलट से मतभेद की खबरों को लेकर सीएम अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया पर जमकर बरसे. कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि हमारे बीच इतना प्रेम है कि किसी राज्य के नेताओं में नहीं होगा, इसके बावजूद मतभेद की मनगढंत खबरें उछाली गईं. हम कार में ही नहीं मोटरसाइकिल पर भी एक साथ बैठे हैं, राहुल गांधी कई बार इसे देख चुके हैं. गहलोत ने पायलट की तरफ इशारा करते हुए कहा, अध्यक्ष महोदय यहां बैठे हैं. पांच साल में राजस्थान के एक भी कांग्रेस नेता ने नहीं कहा कि पायलट को हटाना चाहिए, जब किसी ने उन्हें हटाने का एक स्टेटमेंट तक नहीं दिया तो किस आधार पर बेवजह की खबरें उछाली गईं.

Recommended