EXCLUSIVE: मसूद पर कांग्रेस को जेटली की दो टूक, UPA के वक्त भी चीन ने नहीं दिया भारत का साथ

  • 5 years ago
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया. जेटली ने कहा, “ये चीन का पुराना स्टैंड है. मैं इस में भारत की डिप्लोमैसी को बहुत सफल मानता हूं. सफल इसलिए क्योंकि एक देश ऐसा नहीं था जिसने कहा हो कि आपने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार करके गलत किया. पाकिस्तान के मित्र देशों ने भी न्यूट्रल किस्म के बयान दिए.”