Rahul Gandhi को 'Chowkidaar Chor Hai' के नारा पड़ा भारी, भड़की चौकीदार Union | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Rahul Gandhi soon in Trouble from their Slogan 'Chowkidaar Chor Hai', Security Guard Association asks Police to file case Against Rahul Gandhi. Along with the announcement of the dates of the Lok Sabha elections, all the political parties have increased the speed of the election campaign. The leaders of power and opposition are fiercely attacking on each other. Congress national president Rahul Gandhi has also coined the slogan 'Chawkidaar Chor Hai' against PM Modi in this episode. They almost mention it in every rally. They allege that Prime Minister Narendra Modi is the main accused of the Raphael Fighter Aircraft scandal. On their say, the deal was changed and its offset contract was given to Anil Ambani.

राहुल गांधी को 'चौकीदार चोर है' का नारा पड़ा भारी, भड़की चौकीदार यूनियन | लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की गति बढ़ा दी है। सत्ता और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' का नारा गढ़ा है। वो लगभग अपनी हर रैली में इसका जिक्र करते हैं। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल लड़ाकू विमान घोटाले के मुख्य आरोपी है। उनके कहने पर डील में बदलाव किए और इसका ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट अनिल अंबानी को दिलाया।

#RahulGandhi #AnilAmbani #ChawkidaarChorHai #PMModi #SecurityGuardAssociation

Recommended