लुप्त हो रहा बगड़ का व्यवसाय, बाजार में नहीं मिल रहे रस्सी के उचित दाम

  • 5 years ago
ऊना जिले के लमलेहड़ी गांव के करीब 40 परिवार बगड़ व्यवसाय से जुड़े हैं. बगड़ उत्पाद बनाकर जो अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, उनका व्यवसाय बंद होने के कगार पर है. आज से कुछ वर्ष पहले बगड़ से बने उत्पादों (रस्सी और बाण) की बाजार में बहुत मांग हुआ करती थी. लेकिन, बाजार में अब बगड़ से बने उत्पादों की मांग नहीं के बराबर है. अब बगड़ से बने उत्पादों की बजाय चाइनीज और प्लास्टिक के बने उत्पादों की मांग ज्यादा बढ़ गई है. इसके चलते बगड़ व्यवसाय से जुड़े लोग इस व्यवसाय को छोड़ने पर मजबूर हैं.

Recommended