ICC responds to Pakistan Cricket Board on Indian team wearing military caps| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The International Cricket Council (ICC) on Monday responded to Pakistan Cricket Board's (PCB) claims which suggested that the India cricket team had taken permission for some other purpose from cricket's global governing body and an action should be taken against them for wearing the military caps. The ICC in a statement said India was granted permission to wear camouflage military caps in the third ODI against Australia as a tribute to the country's armed forces.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से उठाई गई आपत्ति पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में कैमफ्लेज कैप पहनने की अनुमति दी गई थी। आईसीसी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने देश के सैन्य बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मैच में सैनिकों जैसी टोपी पहनने की पहले से ही अनुमति ले रखी थी। गौरतलब है कि रांची में आठ मार्च को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैन्य टोपियां पहनी थीं तथा अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान कर दी थी।

#IndianTeam #ArmyCap #PakistanCricketBoard #ICC
Recommended