बाड़मेर की बेटी रूमादेवी को राष्ट्रपति ने किया नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

  • 5 years ago
बाड़मेर की बेटी रूमादेवी को इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया. सोमवार की रोज महिलाओं को मिलने वाले सर्वोच्च सम्मान को प्राप्त करने के बाद रूमा बाड़मेर पहुंचीं .यहां इनका भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर रूमा का स्वागत किया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. रूमा ने अपने इस सम्मान को मरुधरा की मेहनत का सम्मान बताया उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए बड़ी मेहनत की है. रूमा हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार सम्मानित हो चुकी हैं.

Recommended