चुनाव जीतने के लिए RJD ने बनाई नई रणनीति, खड़ा किया महिलाओं का ब्रिगेड

  • 5 years ago
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि हमारी पार्टी ने बिहार में सबसे पहले महिला मुख्यमंत्री देने का काम किया था और इस बार भी वही भरोसा महिलाओं के प्रति हम जाहिर करने जा रहे हैं. देखा जाए तो एक तरफ आरजेडी के यही लोग आये दिन यह कहते नजर आते हैं कि इनके नेता लालू प्रसाद यादव ही सर्व शक्तिमान हैं. वहीं, दूसरी ओर महिलाओं के भरोसे इनकी ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव की बैतरनी पार करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब यहां यह देखना बेहद अहम होगा की प्रदेश की कितनी महिलाओं का सहयोग आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी को मिलता है.