VIDEO: सरफिरे ने मचाया उत्पाद, पुलिस पर ही किया चाकू से वार

  • 5 years ago
प्लेटफार्म पर हाथ में चाकू लेकर हंगामा करने और जीआरपी के सिपाही को चाकू मारने की यह लाइव तस्वीरें भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की है. वीडियो में ये यात्री जीआरपी के जवानों से उलझ रहा है और उन्हें चाकू मारने की बात कह रहा है. जैसे ही सिपाहियों ने इसे पकड़ने की कोशिश की तभी इसने एक सिपाही पर चाकू से वार दिया. किसी तरह जीआरपी के जवानों ने इस सरफिरे व्यक्ति को धरदबोचा. यह व्यक्ति सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में चाकू लेकर हंगामा कर रहा था जिसे यात्रियों ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उतारा था. घायल सिपाही मनोज कुमार को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. गिरफ्त में आए युवक के पास से चाकू, कुछ रूपये और ट्रेन की टिकट मिली है.

Recommended