बाल्टी लेकर सपा विधायक ने की सीवरेज की सफाई, VIDEO वायरल

  • 5 years ago
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सपा नेता ने सीवरेज की सफाई की. इस दौरान उन्होंने बाल्टी से पानी निकालकर नाले को साफ किया. कहा जा रहा है कि सपा विधायक ने सीवरेज भराव के विरोध में ऐसा किया है. उनका कहना है कि पिछले दो महीने से सप्लाई वाटर के साथ सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में लोगों को बदबूदार पानी पीना पड़ रहा है. उनकी माने तो वे इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन इसके वाबजूद भी नाले की सफाई नहीं की गई. कहा जा रहा है कि सीवेज भराव के विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी धरने पर बैठ गए और बाल्टी से सीवरेज की सफाई करने लगे.

Recommended