Vastu tips for house: घर में यहाँ भूलकर भी न पहनकर जाएँ जूते-चप्पल, आती है दरिद्रता | Boldsky
  • 5 years ago
The science of Vastu adds value to one’s life and brings in peace and prosperity because it is believed that every Vastu tip is a deep scientific reason and hence it becomes more plausible to follow. Watch this video to find out few useful vastu tips to follow inside house. Like where you should avoid roaming with slippers on otherwise you can face financial losses. Watch the video to know more.

भूलकर भी घर के इन हिस्सों में न रखें जूते-चप्पल, आती है दरिद्रता,ज्यादातर लोग ऑफिस अथवा बाजार से लौटकर, बिना जूते-चप्पल उतारे ही घर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं या उन्हें पहनकर पूरे घर में घूमते रहते हैं। जूते-चप्पल पहनकर घर में घूमना वैज्ञानिक दृष्टि से तो गलत है ही, धार्मिक दृष्टि से भी अशुभ होता है। ,हिंदू धर्म में घर के भीतर जूते पहनकर आना गलत माना गया है। शास्त्रों के मुताबिक, हर घर में एक मंदिर स्थापित होता है, जिसमें दैवीय शक्तियों का वास होता है। घर में जूते पहनकर आने से यह स्थान अपवित्र हो जाता है। रसोई प्रत्येक घर का मुख्य स्थान होता है, जिसमें अन्न, जल, अग्नि तीनों होते हैं। हिंदू धर्म में इन्हें देवता माना गया है। रसोई में जूते या चप्पल पहनकर घूमने से ये देवता नाराज हो सकते हैं। इससे अन्न की देवी अन्नपूर्णा भी नाराज होती हैं और अन्न के भंडार में कमी आती है।

#VastuTips #VastuforHouse #Vastuformoney
Recommended