महाशिवरात्रि: यहां हुई शिव-पार्वती की शादी, कार्ड बंटे और निभाई गईं सारी रस्में

  • 5 years ago
राजधानी शिमला में इस बार की महाशिवरात्री काफी खास रही. शिमला स्थित राम मंदिर में गौरा और महादेव के फेरे करवाए गए. वहीं दूसरी ओर शिमला के करीब 500 साल पुराने शिव मंदिर में हजारों भक्तों ने महादेव के दर्शन किए. राम मंदिर में शादी का मंडप सजाया गया. मां पर्वती और भगवान शिव का विवाह मंत्रोचारण के साथ संपन्न कराया गया. दोनों ने लिए सात फेरे भी लिए. इस विवाह की तैयारी 1 मार्च से ही शुरू हो गई थी. हल्दी, बटना, मेहंदी से लेकर, बारत आने तक सभी रस्में निभाई जा रही है. लोंगों का बाकायदा कार्ड देकर इस शादी में आने का निमंत्रण दिया गया था. शिमला सूद सभा की ओर से इस भव्य विवाह का आयोजन किया गया. वधु पक्ष का काम सूद सभा और वर पक्ष की सारी रस्में राधा कृष्ण मंदिर सभा ने निभाई.

Recommended