Modi और Nitish Kumar के Ministers शहीद Pintu के शव को छोड़ देखे रहे थे अश्लील Dance |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Modi And Nitish Kumar's Minister watching dance when dead body of martyr was wrapped in Flag . RJD chief and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad has issued a video of dance on social media and accused NDA of doing martyrs's politics of redemption. Lalu Yadav has said that when the body of the body was wrapped in a tricolor on one side, at the time of the rally held in Patna, the NDA held a hot summer evening just before the rally. It is clear in viral video that in less clothing, dancers were tinkling on pornographic songs and Nitish-Modi's ministers were enjoying it.

शहीद के शव को छोड़ मोदी और नीतीश कुमार के मंत्री देखे रहे थे अश्लील डांस|बिहार में शहादत का अपमान हुआ है। आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर एनडीए पर शहादत को भुनाने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया है। लालू यादव ने कहा है कि जब एक तरफ तिरंगा में लिपटा शहीद का शव रखा हुआ था, उस वक्‍त एनडीए की पटना में आयोजित रैली से ठीक पहले वाली शाम गरमा-गरम कार्यक्रम आयोजित किया गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कम कपड़ों में डांसर अश्‍लील गानों पर ठुमके लगा रही थीं और नीतीश-मोदी के मंत्री इसका आनंद ले रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों ने भी इस करतूत पर गुस्‍सा जाहिर किया है जिसके बाद जेडीयू उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर ने खेद जताते हुए गलती मानी है।

#LaluPrasadYadav #NDA #Congress #SankalpRally #Modi #NitishKumar

Recommended