VIDEO: मूंछें हों तो अभिनंदन जैसी, वरना न हों... कटिहार में इस स्लोगन से जुटी भीड़

  • 5 years ago
विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी पर पूरे देश में उमंग और उत्साह का माहौल है. इसी बीच कटिहार के एक मेंस पार्लर में विंग कमांडर अभिनन्दन का लुक फ्री में देने की घोषणा की है. पार्लर के संचालक का कहना है कि इस लुक के माध्यम से वो युवाओं में देश प्रेम को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अभिनन्दन जैसा लुक बनाने वाले युवाओं की भीड़ कम नहीं है. कुछ युवा ऐसे थे जो इस लुक के लिए पार्लर में 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक कतार में लगे हुए थे. वहीं कुछ छोटे बच्चे इस बात से दुखी थे कि उनकी मूंछें नहीं हैं. पार्लर के बाहर 'मूंछें हो तो अभिनन्दन जैसी', 'हिम्मत हो तो अभिनन्दन जैसी' के बोर्ड लगाए गए हैं.