Air Strike में मारे गए आतंकियों की संख्या पर Air Chief Marshal BS Dahnoa ने दिया ये जवाब | वनइंडिया

  • 5 years ago
Addressing mediapersons for the first time after the Indian Air Force (IAF) stroke at terror launch pads in Pakistan Occupied Kashmir (PoK), Air Chief Marshal BS Dhanoa said, when the IAF plans to hit the target, they hit the target, otherwise why would Pakistan PM Imran Khan have responded, if we dropped bombs in the jungles why would he respond.Watch video,

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर वायुसेना की ओर से बड़ा बयान आया है. सोमवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है. हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने दो टूक कहा कि हमें जो भी टारगेट मिलता है हम सिर्फ उसे ही तबाह करते हैं.

#BSDhanoa #AirStrike #AirForce

Recommended