अभिनंदन की रिहाई पर क्या चाहती थी पाक जनता, पाकिस्तान से लौटे लोगों ने बताया कड़वा सच
  • 5 years ago
jodhpur/pakistan citizens do not wanted abhinanda vartman be release

जोधपुर। भारतीय ​विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (IAF wing commander abhinandan varthaman) को पाकिस्तान ने भले ही रिहा कर दिया हो, मगर रिहाई के दो दिन बाद पाकिस्तान की जनता की सबसे कड़वी हकीकत सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान की जनता भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई नहीं चाहती थी। यह हम नहीं बल्कि वो लोग कह रहे हैं, जो हाल ही पाकिस्तान से भारत लौटे हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच थार लिंक एक्सप्रेस चलती हैं, जो शुक्रवार रात को राजस्थान के जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर पाकिस्तान के कराची तक जाती है और फिर रविवार रात को वापस जोधपुर आती है। Thar Link Express ट्रेन का भारत की सीमा में आखिरी रेलवे स्टेशन मुनाबाव और पाकिस्तान की सीमा में पहले स्टेशन खोखरापार है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच थार एक्सप्रेस रविवार रात को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची है। इसमें तीन सौ से अधिक यात्री भारत आए हैं।

Recommended