विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद पाकिस्तान रवाना हुई थार एक्सप्रेस
  • 5 years ago
jodhpur/thar-express-departs-from-jodhpur-india-pakistan

जोधपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (abhinandan varthaman) शुकवार रात नौ बजकर 20 मिनट हिन्दुस्तान सकुशल लौट आए हैं। अभिनंदन की वापसी वाघा-अटारी बॉर्डर से हुई है। वहीं, पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर के रास्ते होते हुई भारत आने वाली समझौता एक्सप्रेस का संचालन भले ही पाक ने रद्द कर दिया हो, मगर भारत से पाकिस्तान जाने वाली थार एक्सप्रेस का संचालन पहले की ही तरह जारी है।

भारत के रियल हीरो अभिनंदन वर्धमान की भारत वापसी के बाद इधर, राजस्थान के जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार देर रात एक बजे थार एक्सप्रेस (Thar Express) पाकिस्तान के लिए रवाना हुई है। थार एक्सप्रेस का भारत में अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव और पाकिस्तान में इसका पहले रेलवे स्टेशन खोखरापार है।

Recommended