Abhinandan Vardhman की देश वापसी पर Navjot Singh Sidhu ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Navjot Singh Sidhu reacts on return of Abhinandan Vardhman from Pakistan. Chasing Abhinandan Pakistani aircrafts in the Indian border, Abhinandan Vardhman had gone across the LoC with his MiG-21 aircraft. During this time, his plane crashed. Since then he was in the custody of the Pakistan army. After Abhinandan Coming back to india, all leaders are praising him for his welcome and dedication. Meanwhile, senior Congress leader and former Kerala chief minister Oommen Chandy has credited Navjot Singh Sidhu for the release of the acclaimed Vardhman.

अभिनंदन वर्धमान की देश वापसी परनवजोत सिंह सिद्धू ने कही ये बात| भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान स्वदेश लौट आए हैं. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 (F-16) को मार गिराने के बाद वह पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे में थे. पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंप दिया. विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए थे. बता दें कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन वर्धमान अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे. इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था. जिसके बाद से ही वह पाक सेना की गिरफ्त में थे. अभिनंदन वर्धमान रिहाई के बाद तमाम नेता उनका स्वागत और दिलेरी की प्रशंसा कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अभिनंदन वर्धमान की रिहाई का श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू को दिया है.

#NavjotSinghSidhu #OommenChandy #PakistanArmy #Abhinandan #MIG21

Recommended