Commonwealth Games 2018: दीपक लाठेर ने कांस्य पदक जीतकर भारत को दिलाया चौथा मेडल
  • 5 years ago
21वें कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. वेटलिफ्टर संजीता चानू द्वारा वेटलिफ्टिंग की 53 किलो स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद भारत के दीपक लाठेर ने भी वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने पुरुषों की 69 किलो की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. 69 किलो कैटेगरी में भारत के दीपक लाठेर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. दीपक ने स्नैच में 136 और क्लीन एंड जर्क में 159 किलोग्राम वजन उठाया. आखिरी प्रयास में उन्होंने 160 किलोग्राम का वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल वेल्स के ग्रेथ इवांस और सिल्वर श्रीलंका के दिशानायके ने जीता. उन्होंने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाया. इसके साथ ही भारत की वेटलिफ्टिंग में पदकों की कुल संख्या चार हो गई है. जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है. दीपक के पदक जीतने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia
Recommended