दिल्ली: मर्डर से ठीक पहले अंकित का आखिरी 35 मिनट का पूरा सच

  • 5 years ago
दिल्ली के ख्याला में गुरुवार को हुई फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की हत्या से ठीक पहले का वीडियो इंडिया न्यूज के हाथ लगा है । हम आपको बताते हैं मर्डर से ठीक पहले के आखिरी 35 मिनट का पूरा सच. अंकित के मर्डर से ठीक 14 मिनट पहले का वीडियो है । अंकित मोबाइल पर बात करता दिख रहा है । वो बैचेन नजर आ रहा है । अंकित अचानक काफी घबराहट में दिखता है और 8 बजकर 5 मिनट पर वहां से निकल जाता है । इसी के बाद 8 बजकर 18 मिनट पर अंकित की हत्या कर दी जाती है । ये सीसीटीवी कैमरा वारदात की जगह से 10 कदम आगे एक दुकान पर लगा था. जिसमें ये तस्वीरें कैद हुईं । अब आपको दूसरा वीडियो दिखाते हैं । इस वीडियो में 8 बजकर 20 मिनट पर दिखता है कि लोग अचानक इकट्ठा होते हैं और एक तरफ देख रहे हैं । अंकित पर इस वक्त तक हमला हो चुका था. लेकिन कोई भी शख्स अंकित की मदद के लिए आगे नहीं बढ़ता ।

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia