Badi Bahas: SC ने तीन तलाक को माना असंवैधानिक, अब बहुविवाह और हलाला की बारी!
  • 5 years ago
तीन तलाक को लेकर पिछले दो साल से जो बहस छिड़ी थी, क्या इतने से ही हिंदुस्तान की मुस्लिम महिलाओँ को उनका हक मिल जाएगा. जब तक हलाला और बहुविवाह का मामला मुस्लिम धर्म में रहेगा, तब तक उनकी स्थिति बेहतर नहीं हो सकती. तीन तलाक के बाद अब हलाला और बहुविवाह की बारी है. देश में आज से तीन तलाक बंद हो गया है. मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खौफ से आजाद हो गई हैं.

शरिया के मुताबिक, निकाह हलाला के मामले में महिलाओँ के साथ शोषण होता है. शरिया में महिलाओँ की मर्जी पर हलाला को छोड़ा गया है मगर अब इसका इस्तेमाल जोर-जबर्दस्ती से हो रहा है. अब असल सवाल यही है कि क्या मुस्लिम महिलाओं को बहुविवाह और हलाला से आजादी मिलेगी. इसके साथ ही आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर वे कौन सी याचिकाएँ हैं, जिन्होंने तीन तलाक को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई.

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at: https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at: https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our You Tube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia
Recommended