पर्यटकों के लिए खुले चोपता के रास्ते, स्नो कटर की मदद से हटाई गई बर्फ-Snow cleared by the help of snow cutters on chopta route

  • 5 years ago
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बर्फबारी के बाद अपनी सुंदर मनमोहक बर्फीले बुग्यालों के लिए दुनिया भर में मशहूर चोपता के रास्ते एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुल चुके हैं. चोपता के लिए रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ हाते हुए मोटरमार्ग जाता है. चोपता मोटरमार्ग पर बीते दिनों बर्फबारी के कारण कई फिट बर्फ जम गई थी, जिसके बाद एनएच ने अपनी स्नो कटर मशीन से मोटरमार्ग की सारी बर्फ अब हटा ली है. चोपता में बर्फबारी के कारण फंसी कई गाड़ियों को भी निकाल लिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक आसानी से चोपता पहुंच सकते हैं चोपता तुंगनाथ की सुंदर पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं.

Recommended