प्रताड़ित पत्नी ने दी जान तो पति ने भी की आत्मदाह की कोशिश

  • 5 years ago
husband extreme step for death after losing his wife

राजकोट। सूदखोर महिला की धमकियों से डर खुद को आग के हवाले करने वाली पत्नी को न्याय दिलाने की मांगग करते हुए यहां एक पति ने खुद को पुलिस कमिश्नर कचहरी पर जिंदा जलाने की कोशिश की। आत्महत्या के इरादे से उसने एक हाथ में मिट्टी का तेल और दूसरे हाथ में जलता हुआ कपड़ा लिया। कचहरी पर यह दृश्य देख सिपाहियों के हाथ—पांव फूल गए। आनन—फानन में पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके हाथ से मिट्टी का तेल और जलता हुआ कपड़ा लेकर दूर फेंक दिया।

Recommended